Amarbel ke fayde
अमरबेल के चमत्कारिक फायदे
अमरबेल बहुत ही लाभकारी ओषधि है आप इसके फायदे को जानकार हेरान रह जायेंगे अमरबेल बवासीर ,गंजेपन बच्चो की लम्बाई बढाने से लेकर जोड़ो के दर्द,चोट लगने व् नजर कमजोर होने से लेकर आदि रोगों में बहुत ही उपयोगी है अमरबेल बहुत ही कोमल व् रसीली होती है यह पदों की टहनियों पर फेली हुई पाई जाती है अमरबेल पुरे भारत में पाई जाती है और इसको अलग अलग जगह अलग अलग नाम से जाना जाता है अमर बेल गहरी पिली हरे हरे रंग में पाई जाती है अमर बेल मिटटी में नही होती है इसलिए इसको आकाश बेल भी कहते है आयुर्वेद में आकाश बेल का बहुत ही महत्व है यह बहुत सारी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है उनमे से मुख्य है गंजापन और बवासीरतो आइये जानते है अमरबेल के चमत्कारिक फायदे :-
गंजेपन के लिए अमरबेल
गंजेपन की शिकायत होने पर या बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ने की शिकायत होने पर 2 चम्मच टिल के तेल में 30 ग्राम अमरबेल को पीसकर सर पर मसाज करने से बाल झड़ना रुक जाते है और बाल दिबारा आने लग जाते है हररोज बालो को अमरबेल को घोटकर धोने से बहुत जल्दी फायदा होता है अमर बेल बालो के एक रामबाण दवा मानी जाती है अमर बेल जूं और रुसी को जड़ से खत्म कर देती है यह बालो के लिए एक रामबाण ओषधि है बालो के लिए सभी प्रकार की समस्याओ को खत्म कर देती हैबवासीर के लिए भी अमरबेल है रामबाण
बवासीर की समस्या होने पर 20 ग्राम अमरबेल का स्वरसको लेकर इसमे 4 ग्राम काली मिर्च पाउडर व् 5 ग्राम जीरा पाउडर को अच्छी तरह से घोट ले और हर रोज एक गिलास पानी में मिलाकर लगातार सुबह शाम तीन दिन पीने से दोनों प्रकार की बवासीर में बहुत आराम होता हैआँखों के लिए है रामबाण
आँखों में सुजन होने पर या नजर के कमजोर होने पर अमरबेल का लेप आँखों की पलको और माथे पर मालिश करने से इनमे बहुत फायदा होता है
चोट लगने पर
अमरबेल चोट के घाव व् दर्द के निवारण के लिए भी खास है घाव के चारो और अमरबेल को पीसकर 1 चम्मच गाय के घी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी ही ठीक हो जाता है और दर्द में भी राहत मिलती है
गठिया जोडों के दर्द में भी रामबाण
अमरबेल को घोटकर पेस्ट बना ले गठिया या जोडों के दर्द की शिकायत होने पर अमेबेल का लेप करने से तुरंत ही ठीक हो जाता हैबच्चो की लम्बाई बढाने के लिए भी उपयोगी
अगर आप अपने बच्चो की लम्बाई को बढाना चाहती है तो अमरबेल एक रामबाण दवा है अमरबेल का एक चम्मच रस को निकालकर दूध के साथ मिलाकर बच्चो को पिलाने से बच्चो की लम्बाई बढती है इससे बच्चो के पेट के कीड़े भी मर जाते हैअगर कुलमिलाकर कहा जाये तो रोगी व्यक्ति को ही नही एक स्वस्थ व्यक्ति को भी अमरबेल का सेवन महीने में 1 से 2 बार जरुर करना चाहिए अमरबेल सभी प्रकार के रोगों में बहुत ही उपयोगी है
Comments
Post a Comment